Windows 11 हुआ लॉन्च, जानिए इसके Features – गुरुवार 24 जून को Microsoft के एक बड़े इवेंट का आयोजन किया गया जिसे भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू किया गया था। Microsoft के इस इवेंट में Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम को लांच किया गया। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कई डिजाइन और Start Menu बदल गए हैं। इतना ही नहीं इसमें कई शानदार Features भी जोड़े गए हैं जो किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप यूजर के लिए काफी सुविधाजनक साबित हो सकता है। किस आर्टिकल में हम आपको Windows 11 के Features के बारे में जानकारी देंगे।
Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम में कई नए थीम्स और नए Features को अपडेट किया गया है। इसमें ग्राफिक्स भी नए तरह का दिखाई देगा और साथ ही साथ टास्कबार में भी बदलाव कर दिया गया है। फाइल मैनेजमेंट के लिए भी नए Features प्रदान किए गए हैं और साथ ही साथ विंडोज हेलो को नया लुक दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें आइकॉन को मध्य में कर दिया गया है और साथ ही साथ Start Menu में भी बदलाव देखने को मिलेगा।
Windows 11 – Features
Start Menu में हुआ बदलाव
जैसा कि हमने आपको बताया कि Windows 11 में Start Menu में भी बदलाव किया गया है। विंडोज 10 के मुकाबले इसका Start Menu बिल्कुल ही अलग है। यदि आप कोई डेस्कटॉप कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो इस नए Feature के साथ आपके कंप्यूटर चलाने का अनुभव और भी बेहतरीन हो जाएगा।
Read More – GFX टूल किसे कहते हैं? GFX टूल का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
मल्टी टास्किंग के लिए Snap Layout
Windows 11 में मल्टी टास्किंग के लिए मैप लेआउट Feature दिया गया है जिसमें आप एक ही स्क्रीन पर कई विंडोज को एक साथ चला सकते हैं। Windows 11 के अलावा यह Feature आपको विंडोज के पहले किसी ऑपरेटिंग सिस्टम या अन्य किसी ऑपरेटिंग सिस्टम में देखने को नहीं मिलेगा। स्नैप लेआउट Feature का इस्तेमाल करके आप अपने कंप्यूटर चलाने के अनुभव को बेहतर बना सकते हैं और एक साथ कई विंडोज बड़े ही आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
Task Switching के लिए Snap Group
Snap Group में एप्लीकेशन के कलेक्शन रहेंगे जिसे आप टास्कबार में जाकर डायरेक्ट एक्सेस कर सकेंगे। टास्क स्विचिंग के लिए नए ग्रुप Feature बहुत ही शानदार Feature रहेगा। बहुत सारे लोगों को कई बार कोई टास्क दोबारा शुरू करना होता है ऐसे में आपको बहुत अधिक समय नहीं लगेगा। इस Feature के जरिए आप बड़े ही आसानी से टास्क स्विच कर सकते हैं।
Microsoft Edge ब्राउजर में भी हुआ बदलाव
जैसा कि आप जानते हैं कि Microsoft द्वारा कंप्यूटर यूजर्स के लिए Microsoft Edge ब्राउजर दिया जाता है। Microsoft Edge ब्राउजर को भी Windows 11 में बदल दिया गया है। इसमें भी आपको कई प्रकार के बदलाव दिखाई देंगे। हालांकि कंपनी द्वारा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Windows 11 में Artificial Intelligence का होगा इस्तेमाल
Microsoft ने जानकारी दी है कि Windows 11 में Artificial Intelligence का इस्तेमाल किया जाएगा। Artificial Intelligence का इस्तेमाल करने से Widget Feature का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हो जाएगा। Windows 10 Update में इस Feature को ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल किया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Artificial Intelligence का इस्तेमाल विजेट के Feature में होगा। आप विजेट की Feature को पर्सनलाइज भी बना सकते हैं और इस विजेट में वेदर जैसे दूसरे विजेट्स भी दिखाई देंगे
बिना कीबोर्ड के भी Windows 11 का कर सकते हैं इस्तेमाल
Windows 11 में बिना कीबोर्ड के यूज करने के लिए Gesture और Stack Feature को सुधारा गया है। इसके चलते आप अपने लैपटॉप को बिना कीबोर्ड के भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें स्टाइलस को यूज करने के लिए हैप्टिक सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे आप टच स्क्रीन पर स्टाइलस के द्वारा काम कर सकते हैं।
गेमिंग के लिए खास तौर से डिजाइन किया गया है Windows 11
Microsoft ने अपने इवेंट में बताया कि Windows 11 को खासतौर से डिजाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि Windows 11 गेमिंग का भविष्य है। इसमें ऑटो एचडीआर भी दिया गया है जो गेमिंग में ऑटो लाइट अपडेट करेगा ताकि उसकी विजिबिलिटी बेहतर हो सके। जिसके चलते गेमर्स को गेम खेलने का बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।
इसके अलावा इस इवेंट में यह भी बताया गया की Windows 11 में डायरेक्ट स्टोरेज Feature मिलेगा जिसकी वजह से सभी गेम तेजी से लोड होंगे पुलिस टॉप लोडिंग टाइम कम होने की वजह से कोई भी गेम काफी तेजी से स्टार्ट होगा। Windows 11 में Xbox एप्लीकेशन के जरिए गेम पास सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है जिसके चलते लोगों को गेम पास लाइब्रेरी के लिए बहुत अधिक पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यहां पर गेम की अलग-अलग वैरायटी हर महीने अपलोड की जाएगी।